छपरा डबल डेकर का निर्माण जल्द होगा पूरा, 211 मकान व दुकान तोड़े जायेंगे

छपरा

छपरा। पिछले चार साल से डबल डेकर का इंतजार कर रहे छपरा वासियों का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो डबल डेकर का निर्माण कार्य 2024 में पूरा हो जायेगा। हालांकि इसके निर्माण के अगले चरण में मेवालाल चौक से नगर पालिका चौक तक के बीच में 211 घर व दुकान तोड़ने की योजना है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार कुल 148 फाउंडेशन तैयार किया जाना है, जिसमें अबतक 103 फाउंडेशन बनकर तैयार हो गया है। वहीं 15 दिनों के बाद से नगर पालिका चौक से लेकर बस स्टैंड तक डेक्स स्लैब ऊपर चढ़ाने का काम शुरु किया जाएगा। डबल डेकर में कुल 1558 पाइल बनना है। जिसमें 1140 बन चुका है। 418 अधिग्रहण के कारण प्रभावित है। 467 बीम बनना है। जिसमें 280 बन गया है और187 प्रक्रिया में है।

फर्स्ट डेकर में 96 में 50 बीम बन चुका है। 46 और बनना है। डेकर डबल में 238 में 145 बनना बाकी है। इस कार्य के दौरान कुल 6900 मीटर ड्रेन बनाने है। 3900 मीटर बन चुका है और 3000 मीटर बनना है। मुख्य रोड 25 सौ मीटर बनना है। 1250 मीटर बन चुका है। अब सरकार डबल डेर निर्माण में उपयोग की जाने वाली भू स्वामियों की जमीन भू लीज पर अधिग्रहण करेगी। डबल डेकर निर्माण में टोपोलैंड एरिया से संबंधित मामला कोर्ट में चल रहा था। जिस कारण स्टे लग गया था। काम की रफ्तार धीमी है।