
छपरा। बिहार में अपराधियों का मनोबल बढते जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों के मन में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है। लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। अब सारण में एक बड़ी वारदात हुई है। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना डेरनी थाना क्षेत्र का है। जहां जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या की गयी है।
डेरनी थाना क्षेत्र के रामजीतपुर गाँव में चचेरे भाईयों के बीच तीन कट्ठा जमीन के विवाद में बड़ी घटना हुई है। इस विवाद के दौरान श्रीभगवान राय के पुत्र रितेश राय को गोली मार दी गई, जिसके के बाद दरियापुर अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इसी झड़प में अन्य व्यक्तियों में जख्मी हुए भी हैं। छोटन राय, पुत्र जमदार राय, भगवान राय, पुत्र स्व. सतलाल राय, तारकेश्वर कुमार, पुत्र स्व. प्रभु राय, और निशा कुमारी, पत्नी भगवान राय जख्मी है। जख्मी व्यक्तियों में से भगवान राय तारकेश्वर कुमार और छोटन राय को उचित ईलाज हेतु पटना में पीएमसीएच रेफर किया गया है। अन्य जख्मी व्यक्तियों का उपचार नजदीकी पीएचसी में चल रहा है। मृतक रितेश राय का शव सदर अस्पताल, छपरा में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया है जो अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शस्त्रों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शस्त्रों की बरामदगी के लिए एसआईटी टीम द्वारा नियमित छापामारी और कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर अन्य पहलुओं की जांच के लिए एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है। वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रित है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी







