छपरा

महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे ने शुरू किया 19 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, छपरा से भी चलेगी ट्रेन

छपरा।  महाकुम्भ मेला के आयोजन के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर मेला विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। ये विशेष ट्रेनें बनारस, प्रयागराज, गोरखपुर, झूसी, छपरा, दोहरीघाट, आजमगढ़, भटनी, काठगोदाम और कासगंज के बीच चलेंगी ताकि महाकुम्भ में आ रहे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिल सके।

2 जनवरी 2025 को चलने वाली कुछ प्रमुख मेला विशेष गाड़ियाँ :

  1. बनारस-प्रयागराज रामबाग:
    • 05105: बनारस से 12.30 बजे
    • 05106: प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे
    • 05107: बनारस से 20.30 बजे
  2. बनारस-झूसी:
    • 05109: बनारस से 08.00 बजे
    • 05110: झूसी से 12.45 बजे
  3. गोरखपुर-झूसी:
    • 05177: गोरखपुर से 15.00 बजे
    • 05179: गोरखपुर से 10.30 बजे
    • 05180: झूसी से 23.00 बजे
  4. गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग:
    • 05185: गोरखपुर से 20.30 बजे
  5. छपरा-झूसी:
    • 05129: छपरा से 18.30 बजे
  6. थावे-झूसी:
    • 05163: थावे से 15.30 बजे
  7. छपरा-प्रयागराज रामबाग:
    • 05125: छपरा से 10.05 बजे
    • 05126: प्रयागराज रामबाग से 21.55 बजे
  8. दोहरीघाट-प्रयागराज रामबाग:
    • 05121: दोहरीघाट से 08.00 बजे
    • 05122: प्रयागराज रामबाग से 21.45 बजे
  9. आजमगढ़-झूसी:
    • 05101: आजमगढ़ से 22.45 बजे
  10. भटनी-झूसी:
    • 05159: भटनी से 21.00 बजे
  11. काठगोदाम-झूसी:
    • 05312: काठगोदाम से 13.50 बजे
  12. कासगंज-झूसी:
    • 05314: कासगंज से 19.50 बजे

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सूचित किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति और समय की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एन.टी.ई.एस. (राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली) के वेब पोर्टल और मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं।

महाकुम्भ मेला में लाखों श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है, ऐसे में ये विशेष गाड़ियाँ उनके लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा साधन साबित होंगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close