छपरा। सारण जिले मांझी थाना क्षेत्र के कबीरपार मठिया गांव के तीन दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब किशोर का शव शुक्रवार को घर से पांच सौ गज की दूरी से पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. जिसकी जानकारी मिलते हीं ग्रामीण आक्रोशित हो गए.मृतक की पहचान कबीरपार मठिया गांव निवासी अनोज भारती का आठ वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार बताया जाता है.घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मांझी एकमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.सड़क जाम लगभग चार घटो तक रहा.बाद में एसडीपीओ के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए.उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरपार मठिया गांव निवासी अनोज भारती का 8 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार भारती एक जनवरी की शाम को अपने दरवाजे पर से हीं रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था.जिसे परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर इसकी गुमशुदगी की शिकायत मांझी थाने में किया था. गुमशुदगी के तीसरे दिन पानी भरे गड्ढे में किसी ग्रामीण ने बच्चे के शव को उपलाते हुए देखा. उसके बाद भीड़ जुट गई. फिर ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान मृतक उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा-मांझी पथ के कबीरपार गांव के समीप सड़क पर शव को रखकर आवागमन को घंटों बाधित रखा.
जिससे सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार राम पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे.पुलिस के पहुचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए.पुलिस को कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा.ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अगर समय से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करती तो शायद उज्जवल को बचाया जा सकता था लेकिन पुलिस ने पहले दिन जब परिजन थाने पर गुमशुदगी का आवेदन करने गए थे तो लौटा दिया.
जबकि गुमशुदगी के दूसरे दिन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और इस मामले पर पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई नहीं की गई. जिसके कारण उज्वल मौत का शिकार हो गया.ग्रामीणों का आरोप है कि उज्ज्वल को हत्या कर पानी भरे गड्ढे में दबा दिया गया था. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक जिला से वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे तबतक शव को उठने नहीं दिया जाएगा. इस बीच स्थानीय प्रशासन ने वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दिया.
घर का था इकलौता चिराग
छात्र उज्ज्वल इकलौता था.उसकी मां तथा दादी दोनों दिव्यांग है.चलने फिरने में दोनों असमर्थ है.मां पूनम देवी तथा दादी दोनों का रो रो बुरा हाल हुआ है. छात्र की मौत की सूचना मिलने पर ननिहाल से दर्जनों लोग पहुच गए.नहिहाल में लोगो का रोरो कर बुरा हाल हुआ है.
शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने मांझी एकमा मुख्य मार्ग को किया जाम
छात्र उज्ज्वल का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने छात्र के शव को मांझी एकमा मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया.आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही से छात्र की हत्या हो गई.पुलिस अगर समय से छात्र की खोजबीन करती तो छात्र सकुशल बरामद हो जाता.परिजन तथा ग्रामीण ने पुलिस पर कई गम्भीर आरोप लगाया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
सड़क जाम कर रहे लोगो ने मांझी थाने की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुची
छात्र की शव मिलने के बाद सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ 2 राज कुमार,एकमा सर्कल इंस्पेक्टर बी के सिंह सीओ सौरभ अभिषेक के अलावा दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार,एकमा के थानाध्यक्ष उदय कुमार के अलावा रसूलपुर,रिविलगंज, जनता बाजार की पुलिस घटना स्थल पहुची.आक्रोशित ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को एसडीपीओ काफी समझाने बुझाने की कोशिश की.लेकिन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर डटे रहे.समाचार लिखे जाने तक शव को रखकर हंगामे कर रहे थे.
सांसद सिग्रीवाल भी पहुचे ,ग्रामीणों को दिया भरोसा
छात्र की मौत की सूचना मिलने के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी पहुचे.सांसद के पहुचने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगया.ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से बात कर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कर रहे थे.सांसद ने ग्रामीणो को भरोसा दिया कि दोषी किसी हालत में बच नही पाएंगे.
Publisher & Editor-in-Chief