राजनीति

Voter Adhikar Yatra: छपरा में राहुल गांधी और तेजश्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर नुक्कड़ नाटक से बढ़ाई जा रही जागरूकता

राजद नेता मुकेश यादव के नेतृत्व में चल रहा है अभियान

छपरा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा 30 अगस्त को सारण जिले से होकर गुज़रेगी। इसी कड़ी में छपरा विधानसभा क्षेत्र (118) में यात्रा को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भावी प्रत्याशी राजद के युवा नेता मुकेश कुमार यादव उर्फ़ सोनू यादव के नेतृत्व में लगातार नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, छपरा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन 42 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की टीमें मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं और उन्हें 30 अगस्त की ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने का आग्रह कर रही हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मताधिकार के महत्व और लोकतांत्रिक अधिकारों की ताकत समझाई जा रही है।

यात्रा का रूट प्लान

30 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा सारण जिले में प्रवेश करने के बाद रसूलपुर, एकमा, दाउदपुर, कोपा चट्टी, टेक निवास, ब्रहमपुर, श्यामचक, दरोगा चौक, थाना चौक, नगर पालिका चौक, साढ़ा ढाला ओवरब्रिज, यूनिवर्सिटी चौक, भिखारी चौक और डोरीगंज होते हुए डोरीगंज पुल पार कर आरा में दाखिल होगी।

राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की होगी मौजूदगी

इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी सहित देशभर के कई विपक्षी नेता शिरकत करेंगे। इनके आने से सारण और आसपास के इलाकों में राजनीतिक माहौल बेहद गर्म हो गया है।

खिलाड़ियों में उत्साह

युवा नेता सोनू यादव ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिले की जनता और युवाओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते हुए नई खेल नीति लागू हुई, जिसके तहत हजारों खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में अवसर मिला। इसी कारण सारण सहित पूरे राज्य के खिलाड़ी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

लोगों से अपील

सोनू यादव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए यह यात्रा बेहद अहम है। इसलिए छपरा के हर गली-मोहल्ले, गांव और कस्बे से अधिक से अधिक लोग इस यात्रा में शामिल हों और अपनी आवाज़ बुलंद करें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close