Technology

ऐसे बंद करें फेसबुक पर Mention और Highlight के नोटिफिकेशन हो जाएं रिलैक्स

फेसबुक पर आजकल एक नोटिफिकेशन से लेकर काफी परेशान हैं। यह नोटिफिकेशन Mention और Highlight का है। जिसे देखो वही अपने फेसबुक पोस्ट पर अधिक लाइक और व्यूज के लिए अपने पोस्ट के कॉमेंट में @Mention और @Highlight लिख दे रहा है। इसके बाद उसके सभी फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन मिल रहा है।

@Mention और @Highlight का नोटिफिकेशन कई बार बहुत ही गुस्सा दिलाने वाला होता है लेकिन इसे बंद करने का तरीका बहुत ही कम लोगों को मालूम है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको फेसबुक पर @Mention और @Highlight के नोटिफिकेशन को बंद करने का तरीका बताएंगे।

advertisement

सबसे पहले अपने फेसबुक मोबाइल एप को अपडेट करें।
अब एप को ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
अब अब सेटिंग और प्राइविसी में जाएं और Notifications के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Tags के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Batch Mentions को बंद कर दें।
बस आपका काम हो गया। अब आप चैन की नींद ले सकते हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
close