छपरा-सूरत समेत 5 जोड़ी ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त बोगी, यात्रियों को होगी सहूलियत

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से चलने वाली छपरा सूरत समेत 5 जोड़ी ट्रेनों में अब रेलवे प्रशासन के द्वारा एक्स्ट्रा बोगी लगाया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05 जोड़ी ट्रेनों के रेक संरचना में परिवर्तन कर साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाये जा रहे है।

– 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस में सूरत से 15 नवम्बर, 2024 से तथा छपरा से 17 नवम्बर, 2024 से शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाये जाने के साथ संषोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, पेन्ट्रीकार का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

– 20961/20962 उधना-बनारस-उधना एक्सप्रेस में उधना से 19 नवम्बर, 2024 से तथा बनारस से 20 नवम्बर, 2024 से शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाये जाने के साथ संषोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

– 22969/22970 ओखा-बनारस-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 21 नवम्बर, 2024 से तथा बनारस से 23 नवम्बर, 2024 से शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाने के साथ संषोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, पेन्ट्रीकार का 01, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

– 20941/20942 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बान्द्रा टर्मिनस से 15 नवम्बर, 2024 से तथा गाजीपुर सिटी से 17 नवम्बर, 2024 से शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाने के साथ संषोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, पेन्ट्रीकार का 01, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।