छपरा

अब छपरा में कचरा से बनेगा खाद, छह माह के अंदर चालू होगा प्रोसेसिंग यूनिट

छपरा। छपरा नगर निगम द्वारा कचरा निस्तारण को लेकर पहल की गयी है। एनजीटी एवं सिविल कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार लीगेसी वेस्ट रिमेडियेशन एवं डेली कलेक्ट म्युनिसिपल वेस्ट का प्रोसेसिंग के लिए ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा का प्रकाशन किया गया था। जिसके लिए एजेंसी का चयन कर लिगसी वेस्ट श्याम चक में प्रोसेसिंग 6 माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए एवं कटसा में चिन्हित स्थल पर प्रोसेसिंग का कार्य विधवत तरीके से किया जाएगा।

अब शहर मे प्रोसेसिंग का कार्य होने से शहर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा. और शहर ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा. नगर आयुक्त के इस पहल से शहर मे निकल रहे अपशिष्ट को इस प्रोससिंग यूनिट से हरित करके उस बने हुए खाद को शहर मे बेचा जायेगा। जिससे नगर निगम के आंतरिक कोष मे बृद्धि होंगी और शहर का विकास होगा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
close