छपरा। सारण की बेटी रिक्की रानी ने बीपीएसी द्बारा आयोजित ऑडिटर चयन परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले की उपलब्धियों में इजाफा किया है. उन्होंने मेरिट क्रम में 101 स्थान अर्जित किया है. वर्तमान में शहर के प्रभुनाथ नगर रहने वाला उनका परिवार मूल रूप से अवतार नगर के मौजमपुर के बाशिंदा हैं. पिता डॉ जनार्दन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय असोईयां, मढ़ौरा के प्रधानाध्यापक हैं तो माता इंदु सिंह सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर में शिक्षिका हैं.
रिक्की ने केन्द्रीय विद्यालय छपरा से मैट्रिक करने के बाद सेंट माईकल्स स्कूल पटना से इंटरमीडिएट और वुमेन्स काॅलेज पटना से मैथ में बीएससी ऑनर्स किया है. उन्होंने जेपीयू से बीएड की डिग्री हासिल की है. रिक्की की और भी कई सफलताएं हैं. पिछली बार बीपीएससी प्रशासनिक परीक्षा के इन्टरव्यू तक पहुंचीं. पटना हाईकोर्ट सहायक परीक्षा, तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा, बीपीएससी सहायक का मुख्य परीक्षा एवं केंद्रीय विद्यालय के स्नातक शिक्षक का इंटरव्यू देकर रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक माता पिता की प्रेरणा और मार्गदर्शन को दिया है.
Publisher & Editor-in-Chief