छपरा

सारण में PHED विभाग द्वारा 4400 वाटर टैंक की होगी सफाई, पाइपलाइन लीकेज भी होगा दुरुस्त

सेवा पर्व में पीएचईडी का बड़ा अभियान

छपरा। जिले में स्वच्छता, जनजागरूकता और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पर्व’ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सेवा पर्व के दौरान पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) द्वारा व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि जिले में अपने नियंत्रणाधीन करीब 4400 वाटर टैंक की पूरी तरह सफाई कराई जाएगी।

पंचायतों में जल चौपाल और जागरूकता

पंचायत स्तर पर जल चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को सुरक्षित पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके जरिए ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपयोग, जल संरक्षण और पाइपलाइन में लीकेज की जानकारी तुरंत देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

महिला पंप ऑपरेटर का सम्मान

कार्यक्रम के तहत महिला पंप ऑपरेटरों को सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कदम महिलाओं की भूमिका को सराहने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे समाज में प्रेरणादायक उदाहरण बन सकें।

पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की पहल

सेवा पर्व के दौरान पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति में जहां-जहां लीकेज की समस्या है, उसे प्राथमिकता पर ठीक कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है।

गांधी जयंती तक विशेष अभियान

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक इस अभियान को विशेष रूप से चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छ जल की आपूर्ति, जनता की भागीदारी और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close