Power Station: अब सारण में नहीं होगी बिजली की कटौती, 545 करोड़ की लागत से बनेगा पावर ग्रीड
हाईटेक ग्रिड और नई लाइन से मिलेगी 24 घंटे बिजली

छपरा। सारण जिले में बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को छपरा दौरे के दौरान 613 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से जिले में पावर सप्लाई और ट्रांसमिशन नेटवर्क को आधुनिक बनाया जाएगा।
छपरा में बनेगा अत्याधुनिक ग्रिड उपकेंद्र
545 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से 400/220/132 के०बी० ग्रिड उपकेंद्र और उससे जुड़ी संचरण लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके बन जाने से न केवल छपरा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
रिकन्डक्टरिंग से घटेगी लाइन लॉस
लगभग 60 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से एचटीएलएस (HTLS) द्वारा रिकन्डक्टरिंग का कार्य कराया जाएगा। इस तकनीक से बिजली आपूर्ति अधिक सुरक्षित, सुचारु और नुकसान-रहित हो सकेगी।
उपकेंद्रों में नए ‘बे’ का निर्माण
7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से एकमा, शीतलपुर और मशरख ग्रिड उपकेंद्रों में कुल 5 अदद 33 के०बी० लाइन ‘बे’ का निर्माण होगा। इसके बाद इन इलाकों में बिजली की लोड क्षमता और सप्लाई का स्तर बेहतर होगा।
सीएम बोले – विकास की धुरी है बिजली
शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के हर घर, हर गांव और हर शहर तक निर्बाध बिजली पहुंचाई जाए। बिजली ही शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग समेत सभी क्षेत्रों के विकास की धुरी है।”
जिले को मिलेगा बड़ा फायदा
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इन परियोजनाओं से सारण जिले में बिजली आपूर्ति न केवल स्थिर होगी, बल्कि वोल्टेज की समस्या से भी राहत मिलेगी। किसानों, छोटे उद्यमियों और घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।