छपरा

Jan Aushadhi Kendra: सारण के सभी पैक्सों में खुलेगा जन-औषधि केंद्र, गांव-गांव तक पहुंचेगी सस्ती दवा

पैक्स को उर्वरक व्यवसाय का मिलेगा लाइसेंस

छपरा। अब सारण जिले के ग्रामीण इलाकों में दवा खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। जिले के सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) में जन-औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों के माध्यम से आमजन को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह निर्णय समाहरणालय में आयोजित जिला सहकारी विकास समिति (DCDC) एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, सारण ने की।

बैठक में पैक्स कम्प्यूटरीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का संचालन, जन औषधि केंद्र की स्थापना और सभी पैक्स को उर्वरक व्यवसाय की अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराने जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इन सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाए।

गांव-गांव में सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी

डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन औषधि केंद्र खोलने से गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी लोग महंगी दवाओं के लिए शहरों और निजी दवा दुकानों पर निर्भर रहते हैं। पैक्स स्तर पर केंद्र खुलने से गांव-गांव में सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी।

साथ ही, बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ एवं रबी 2024 के किसानों का शत-प्रतिशत सत्यापन जल्द से जल्द पूरा कराने का भी निर्देश दिया गया। सत्यापन कार्य पूर्ण होने पर किसानों को फसल क्षति की आपूर्ति राशि समय पर उपलब्ध कराई जा सकेगी।

बैठक में बताया गया कि पैक्स कम्प्यूटरीकरण और CSC सेवाएं मिलने से किसानों व ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा, बिजली बिल भुगतान, सरकारी योजनाओं से जुड़ी विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं भी स्थानीय स्तर पर मिलेंगी। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close