छपरा

सारण में 5.84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 4 लाख ग्राहकों का बिल हुआ जीरो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संवाद

छपरा। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 के बिल से मिलने लगा है।

 मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना से घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में की गई। सारण जिले में 109 स्थानों पर उपभोक्ता सीधे जुड़कर कार्यक्रम का हिस्सा बने।

25 यूनिट बिजली पर कोई शुल्क नहीं

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के साथ आज संवाद कार्यक्रम में शामिल पर मुझे खुशी हो रही है। आप जानते ही हैं कि 125 यूनिट बिजली पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था। बिजली की क्या स्थिति थी? सब जगह बुरा हाल था। यहां तक की पहचान में भी सात से आठ घंटे ही बिजली रहती थी। हमलोग नवंबर 2005 में आएं। इसके बाद बिजली में सुधार के लिए काम किया गया। राज्य के सभी गांव और टोलों में बिजली पहुंचाई गई। 2015 में सात निश्चय के तहत हर घर बिजली योजना लाई गई। 2018 में हर लोगों के घर तक यह बिजली पहुंचा दी गई।

जिले का मुख्य कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित हुआ। इसमें विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सैकड़ों पुरुष एवं महिला उपभोक्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार जताया। सारण जिले में कुल 5,84,420 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 4 लाख 13 हजार उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 125 यूनिट से कम है, जिसके चलते इनका अगस्त माह का बिल पूरी तरह शून्य हो गया है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close