DSP Transfer: सारण के सदर SDPO और साइबर DSP का हुआ तबादला, रामपुकार सिंह होंगे नए SDPO
महाराजगंज के नये एसडीपीओ बने सारण के साइबर डीएसपी

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य में प्रशासनिक फेरबदल तेज हो गया है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने डीएसपी स्तर के 40 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह तबादले गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत किए गए हैं, जो संभावित आचार संहिता लागू होने से पहले चुनाव पूर्व प्रशासनिक तैयारियों का हिस्सा माने जा रहे हैं।
सारण के दो डीएसपी बदले
इस फेरबदल में सारण जिले के दो डीएसपी अधिकारियों का तबादला किया गया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) राजकिशोर सिंह को उनके वर्तमान पद से हटाकर पटना सिटी SDPO-1 के रूप में तैनात किया गया है। वहीं साइबर डीएसपी अमन को सारण से स्थानांतरित कर सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल का नया SDPO बनाया गया है। सारण जिले में साइबर डीएसपी का पद फिलहाल रिक्त है, यानी उनकी जगह पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।
सारण में महिला मुखिया ने की 43.80 लाख रूपये का गबन, पति के खाते में राशि ट्रांसफर, दो अधिकारी समेत मुखिया पर होगी FIR दर्ज |
रामपुकार सिंह होंगे छपरा सदर के नए SDPO
अररिया जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह को छपरा सदर SDPO-1 के पद पर तैनात किया गया है। इनका स्थानांतरण जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और आगामी चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी के तहत किया गया है।
चुनाव से पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी
सूत्रों की मानें तो यह तबादला सूची चुनाव आयोग की संभावित गाइडलाइन और आचार संहिता के क्रियान्वयन से पहले की गई प्रशासनिक तैयारी का हिस्सा है। आमतौर पर चुनावों से पूर्व अधिकारियों को एक ही स्थान पर लंबे समय तक नहीं रखा जाता है ताकि निष्पक्षता बनी रहे।