Auto

प्रीमियम look वाली Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार लॉन्च टनाटन माइलेज के साथ 

Toyota Innova Crysta 7-seater SUV कार लॉन्च

Toyota Innova Crysta – ऑटो मार्केट में 7-seating capacity, rack and pinion की स्टीयरिंग, 55 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 343Nm का मैक्सिमम टॉर्क जैसे कई सारे मस्त फीचर्स भी दिए जायेगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। आइये जानते है इसके कीमत और खासियत के बारे में

Toyota Innova Crysta Features And Specifications

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Engine And Power – कार में आपको 2393 cc का इंजन दिया जायेगा।जो 147.51 बीएचपी की पॉवर बनाता।साथ ही 343 Nm का टॉर्क भी दिया जायेगा।

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Dimensions And Weight – कार में आपको 4735 mm की लंबाई, शानदार हाइट, तीन सौ लीटर का बूट स्पेस आदि।

advertisement

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Features – कार में आपको सीआरडीआई फ्यूल सिस्टम, ज्यादा लीटर की टैंक कैपेसिटी, पांच स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम, 10km प्रति लीटर से अधिक का माइलेज भी दिया जायेगा।

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Price

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार के रेंज की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कुल चार वेरियंट GX, GX+, VX और ZX जैसे वेरिएंट उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े: कॉलेज आने-जाने के लिए घर लाएं Bajaj Avenger 160 की क्लासिक डिजाइन वाली बाइक, 45 km के शानदार माइलेज के साथ

Related Articles

Back to top button
close