धर्मबिहार

Mata Sita Mandir: अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी में 62 एकड़ में बनेगा माँ जानकी का भव्य मंदिर, मॉडल बनकर तैयार

मुख्यमंत्री ने खुद साझा की तस्वीरें, पर्यटन विभाग ने जारी की विस्तृत योजना

सीतामढ़ी। बिहार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नया आयाम देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की औपचारिक घोषणा करते हुए  सोशल मीडिया पर प्रस्तावित मंदिर का डिजाइन साझा किया। इस घोषणा के बाद सीतामढ़ी में उत्सव जैसा माहौल है और जनसाधारण से लेकर जनप्रतिनिधियों तक, हर कोई इस निर्णय की सराहना कर रहा है।


62 एकड़ में बनेगा भव्य मंदिर परिसर, जल्द होगा शिलान्यास

बिहार सरकार की ओर से प्रस्तावित इस परियोजना के तहत 62 एकड़ क्षेत्र में मंदिर परिसर विकसित किया जाएगा। मंदिर के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं, यात्री आवास, पार्किंग, गार्डन, संग्रहालय, ध्यान केंद्र और सांस्कृतिक मंच जैसे तमाम आवश्यक निर्माण होंगे।

स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों की वर्षों पुरानी मांग अब आकार ले रही है। 70 के दशक से पुनौरा धाम में विकास कार्य जरूर होते रहे हैं, लेकिन अब तक भव्य मंदिर का स्वरूप और सुव्यवस्थित तीर्थस्थल का अभाव महसूस किया जा रहा था। इस नई योजना से वह सपना साकार होता दिख रहा है।

advertisement
बदलाव का क्षेत्रविवरण
पर्यटन को मिलेगा नया आयामपुनौरा धाम रामायण सर्किट का मुख्य केंद्र बनेगा, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय तीर्थ और पर्यटन स्थल का दर्जा मिलेगा।
रोजगार के अवसरहोटल, गाइड, ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प, देखरेख जैसी सेवाओं में स्थानीय युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे।
धार्मिक व सांस्कृतिक गौरवमाता जानकी के जन्मस्थान को वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान मिलेगी; गौरव और आस्था को नई ऊर्जा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकासरेलवे डबल ट्रैक, बेहतर सड़कों और पर्यटन सुविधाओं में तेजी से विस्तार होगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी का विकास

मंदिर के पास पहले से करीब 17 एकड़ जमीन है. मुख्यमंत्री की पहल से कैबिनेट से 50 एकड़ जमीन और अधिग्रहण करने की मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने इसको लेकर 272 करोड़ का फंड भी मंजूरी किया है. डीएम रिची पांडेय के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

Lakhpati Didi Yojana:महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह, बिना ब्याज मिलेगा 5 Lakh तक Loan

पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में यह जानकारी दी गयी थी कि आगामी अगस्त महीने में मां सीता के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण को लेकर भव्य शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम तय किया गया है। अब मंदिर व संपूर्ण स्ट्रक्चर की डिजाइन देखकर लोग अभिभूत हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की तरह मां सीता के प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम में भी मां सीता का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा. यहां भी देश और दुनिया भर के सनातनी आएंगे और आगामी सालों में इसका लाभ सीतामढ़ी शहर समेत संपूर्ण जिलेवासियों को मिलेगा।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा गर्व की बात

मुख्यमंत्री ने खुद साझा की तस्वीरें, पर्यटन विभाग ने जारी की विस्तृत योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंदिर की प्रस्तावित तस्वीरें साझा कीं, जिनमें भव्यता, सांस्कृतिक समृद्धि और वास्तुकला का उत्कृष्ट संतुलन देखा जा सकता है। इसके तुरंत बाद बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और फेसबुक पेज पर इस परियोजना की विस्तृत योजना भी जारी कर दी गई।

 छपरा के रास्ते चलने वाली अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का मार्ग बदला

माता सीता मंदिर के लिए ट्रस्ट का भी गठन

सीतामढ़ी को मिलेगा उसका गौरवपूर्ण स्थान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पहल केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से भी ऐतिहासिक मानी जा रही है। माता सीता की जन्मस्थली अब एक आधुनिक और भव्य तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगी, जो पूरे देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी।

बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर

माता जानकी का ये मंदिर सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में है। इसे पुनौराधाम भी कहते हैं। माना जाता है कि त्रेता युग में राजा जनक ने यहीं खेत जोतते समय माता सीता को पाया था। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पुनौरा धाम वो पवित्र जगह है जहां माता सीता धरती से प्रकट हुई थीं। लोग मानते हैं कि राजा जनक ने इसी जगह पर खेत जोतते समय सीता जी को पाया था। इसलिए, इस मंदिर का बहुत महत्व है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close