क़ृषि

Bihar News: पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मिलेगा 75% अनुदान

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना

पटना। बिहार सरकार ने फलदार वृक्षों के क्षेत्र विस्तार और किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीता की खेती को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है। इस योजना के अंतर्गत पपीता की खेती करने वाले किसानों को ₹60,000 प्रति हेक्टेयर की अनुमानित लागत पर 75% तक अनुदान दिया जाएगा।

छपरा के सदर SDO लक्ष्मण तिवारी का हुआ तबादला, बेतिया के नगर आयुक्त बनाए गए

🔸 किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बागवानी क्षेत्र को मजबूत करना और किसानों को लाभकारी कृषि की ओर प्रेरित करना है। पपीता जैसे फलदार फसलों में बाजार की भारी मांग को देखते हुए सरकार ने इसे प्राथमिकता फसलों में शामिल किया है।

मुख्यमंत्री की पहल से छपरा होगा स्मार्ट, 50 योजनाओं पर खर्च होंगे 47.27 करोड़ रुपये

🔹 क्या है योजना की विशेषताएं?

  • पपीता की खेती हेतु ₹60,000 प्रति हेक्टेयर की लागत पर
  • कुल लागत का 75% अनुदान मिलेगा
  • योजना का लाभ इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं
  • खेती के लिए वैज्ञानिक मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग भी मिलेगा

अंबिका भवानी मंदिर को मिलेगा दिव्य स्वरूप, 13 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

🌐 कैसे करें आवेदन?

इस योजना से जुड़ने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान https://horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

advertisement

सरकार का उद्देश्य — “खेती लाभकारी बने, किसान आत्मनिर्भर बने”

इस योजना से पपीता उत्पादक किसानों को आर्थिक सहायता, तकनीकी मार्गदर्शन और बाजार तक पहुंच मिलेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close