
छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा श्यामल सिन्हा इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंडर-16 टीम की घोषणा की गई। इस 21 सदस्यीय टीम की कप्तानी विशेष गोस्वामी को सौंपी गई है। चयनित खिलाड़ियों को संघ की ओर से ड्रेस और कैप का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आईपीएल में शानदार शतक जड़ने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को सारण जिला क्रिकेट संघ की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। संघ के पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
घोषित टीम इस प्रकार है:
विशेष गोस्वामी (कप्तान), पीयूष तिवारी, दीपू कुमार राम, दीपांशु वर्मा, हनी सिंह, अमन कुमार, प्रीतम राज, अंकुर राज गुप्ता, मोहित सिंह, विवेक कुमार, आयुष कुमार, सुमित गुप्ता, प्रिंस कुमार सिंह, अभिराज यादव, सचिन कुमार, सूरज सिंह, अजय कुमार, रंजन राय, अंकित कुमार, अनूप कुमार, ऋषव कुमार।
इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी ने दी। संघ की यह पहल जिले के उभरते खिलाड़ियों को अवसर देने और खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है। बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी, सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, कैशर अनवर, कुंदन शर्मा, निशांत कुमार सिंह, मयंक मृणाल, समर्थ राज एवं हर्ष चीकू शामिल रहे।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव



