रिबेल ने भारतीय संस्कारों को जीवंत रखते हुए मदर्स अवार्ड का बेहतरीन उद्धाहरण किया प्रस्तुत

छपरा। हिंदी हमारी मातृ भाषा है लेकिन अपनी संस्कृति की पहचान रखते हुए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखना हम सभी को आवश्यक हो गया है। क्योंकि गांव से निकलने के बाद बड़े बड़े शहरों या महानगरों में जब हमारे घर परिवार के छोटे छोटे बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं तो हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा का अधिक प्रयोग किया जाता है। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने शहर के प्रेक्षा गृह में आयोजित शहर की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में एक तरफ जहां शिक्षा का व्यवसायी करण हो गया है और वहीँ रिबेल ने भारतीय संस्कारों को जीवंत रखते हुए मदर्स अवार्ड का बेहतरीन उद्धाहरण प्रस्तुत किया है।
रिबेल स्पोकेन कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों को अंग्रेजी की उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्योंकि इनके निदेशक विक्की आनंद का छात्र- छात्राओं में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की क्षमता लाना ही हमारा पहला लक्ष्य है। उक्त संस्था द्वारा छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उनके माताओं को भी सम्मान देने की परंपरा को अनवरत जारी रखते हुए आगत अतिथियों द्वारा ‘मदर्स अवार्ड’ से सम्मानित करने के लिए कोचिंग संस्थान के छात्र- छात्राओं की माताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रो डॉ उदय शंकर ओझा, डॉ विकास कुमार सिंह, शैलेन्द्र शेंगर, मिथलेश कुमार राय माधुरी सिंह, स्वेतांक राय पप्पू, अरविंद सिंह, डॉ मनोज कुमार वर्मा और रिबेल स्पोकेन कोचिंग के निदेशक विक्की आनंद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि मंच संचालन डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया।
वहीं आगत अतिथियों का स्वागत विक्की आनन्द ने तो धन्यवाद ज्ञापन डॉ शर्मीला आनंद ने कर कार्यक्रम की समाप्ति की आधिकारिक घोषणा की। हालांकि इसी बीच शहर के पत्रकार साथियों को मुख्य अतिथि सह पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों द्वारा संस्था के छात्र- छात्राओं को धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते देख गौरवान्वित हो रहे थे तो वहीं मंच पर जब एक साथ सभी स्टूडेंट्स की माताओं को सम्मानित किया गया तो कार्यक्रम में बैठे सभी लोग भावविभोर हो गए।
रिबेल स्पोकेन कोचिंग के निदेशक विक्की आनंद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित संस्था के रूप में अनवरत 32 वीं साल गिरह सह माता सम्मान और स्टूडेंट ऑफ द ईयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जज की भूमिका प्रो डॉ उदय शंकर ओझा और डॉ विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन किया। उसके बाद इंतज़ार की घड़ियां समाप्त होने के साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रूप में राणा प्रताप सिंह को विगत वर्ष के स्टूडेंट ऑफ द ईयर द्वारा ताज पहनाया गया। जबकि द्वितीय स्थान पर पहुंचे संस्कार राज को आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वही सुपर एचीवमेंट अवॉर्ड के रूप में डॉ हरे राम पांडेय तो आदर्श अभिभावक सम्मान से प्रो डॉ उदय शंकर ओझा और किरण ओझा को नवाजा गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, विधान पार्षद प्रो डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ एसके पाण्डेय, डॉ मकेश्वर चौधरी, मुकुंद प्रसाद, चंदन कुमार, प्रीति सिंह, डॉ अंजली सिंह, प्रमोद मिश्रा, रविन्द्र राय सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







