छपरा। छपरा में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के द्वारा 03 दिसंबर 2024 को एक दिवसीय रोजगार शिविर एवं मार्गदर्शन का आयोजन ई-कृषि भवन, छपरा सदर प्रखंड परिसर में किया जाएगा।
इस रोजगार शिविर में सीटी कार्ट सारण, कुशग्राम खादी उद्योग गोपालगंज एवं श्रीराम फाइनेंस के भाग लेने की सूचना है। सीटी कार्ट सारण में सेल्स बॉय/गर्ल, कुशग्राम खादी उद्योग गोपालगंज में ब्लॉक सेल्स ऑफिसर एवं श्रीराम फाइनेंस में सेल्स एडवाइजर के पद पर पात्र लोगों का नियोजन किया जायेगा।
रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार शिविर में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वेतन 8500 से 15000 रुपये तक होगा।
Publisher & Editor-in-Chief