छपरा में नाबालिगों से मजदूरी कराने वाले हो जांए सावधान, DM ने दिया आदेश, होगी छापेमारी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बाल श्रम के विरुद्ध कार्रवाई हेतु गठित धावा दल को थाना के समन्वय से कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिस प्रकार के प्रतिष्ठानों में या जिन क्षेत्रों में बाल श्रम से संबंधित अधिक मामले पाये जा रहे हैं, वहां नियमित रूप से छापामारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

छापामारी के दौरान रेस्क्यू किए गए बाल श्रमिकों का बयान वीडियोग्राफी के माध्यम से दर्ज करने को कहा गया। दर्ज बयान में जिन नियोजकों द्वारा बाल श्रमिकों का शोषण एवं उनके विरुद्ध अत्याचार के मामले संज्ञान में आयें, वैसे नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर उसका फॉलो अप सुनिश्चित करने को कहा गया।

 बाल श्रम से मुक्त कराए गए वैसे बच्चे, जो सारण जिला के रहने वाले हैं, उनके रिहैबिलिटेशन का नियमित रूप से फॉलो अप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 बाल श्रमिकों के अधिक नियोजन वाले चिन्हित किए गए क्षेत्रों में इसके विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। वैसे प्रतिष्ठान यथा ईंट भट्ठा, होटल आदि, जहां बाल श्रम के ज्यादा मामले आते हैं, उनके संचालकों के साथ बैठक कर बाल श्रम कानून की जानकारी देने को कहा गया।

   बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, सिविल कोर्ट के प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।