सारण में जल्द होगा 9 नये नगर निकायों का गठन, शहरीकरण की बड़ी कवायद
डीएम अमन समीर की पहल, 1 नगर परिषद और 8 नगर पंचायत का गठन

छपरा। सारण जिले में नगरीय निकायों के विस्तार और नए नगर पंचायतों के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (जिला विकास शाखा), संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
अमनौर में बनेगा नगर परिषद
बैठक के दौरान पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, दरियापुर (बेला), इसुआपुर, गड़खा, नगरा और बनियापुर प्रखंडों से प्राप्त प्रस्तावों की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने बताया कि इनमें से अमनौर में नगर परिषद के गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जबकि शेष आठ प्रखंडों में नए नगर पंचायतों के गठन का निर्णय लिया गया है।
इस समीक्षा के बाद कुल 9 नए नगर निकायों (1 नगर परिषद और 8 नगर पंचायतों) के गठन हेतु प्रस्ताव अंतिम रूप से विभाग को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएम अमन समीर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरीय निकायों के क्षेत्र विस्तार और नए नगर पंचायतों के गठन से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि जल्द से जल्द विभागीय स्तर पर अनुमोदन प्राप्त किया जा सके।
इन नगर पंचायतों और नगर परिषद का दायरा बढ़ेगा
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रिविलगंज नगर पंचायत, दिघवारा नगर पंचायत, मढ़ौरा नगर पंचायत और सोनपुर नगर परिषद के क्षेत्र विस्तार से संबंधित प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इन प्रस्तावों की समीक्षा के बाद विभाग को भेजा जाएगा, जिससे संबंधित शहरी क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति दी जा सके।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय आवश्यकताओं, जनसंख्या, बुनियादी सुविधाओं और विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि शहरीकरण की प्रक्रिया को सही दिशा देने और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निकायों का विस्तार आवश्यक है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर
क़ृषिJanuary 3, 2026सारण में धान अधिप्राप्ति के लिए 259 पैक्स और 10 व्यापार मंडल का चयन, 27 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन







