50MP कैमरा सेंसर, 44W फ़ास्ट चार्जर सुपर सोनिक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एलिगेंट लुक के साथ Launch हुआ Vivo Y200e स्मार्टफोन
50MP कैमरा सेंसर, 44W फ़ास्ट चार्जर सुपर सोनिक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एलिगेंट लुक के साथ Launch हुआ Vivo Y200e स्मार्टफोन

Vivo Y200e फ़ोन स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
50MP कैमरा सेंसर, 44W फ़ास्ट चार्जर सुपर सोनिक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एलिगेंट लुक के साथ Launch हुआ Vivo Y200e स्मार्टफोन वीवो Y200e 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो Y200e 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। वीवो Y200e 5G का डायमेंशन 163.17 x 75.81 x 7.99mm (height x width x thickness) और वजन 191.00 ग्राम है। फोन को Black Diamond और Saffron Delight कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी54 रेटिंग है।
Vivo Y200e फ़ोन डिस्प्ले कैमरा डिटेल्स
फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। यह डिस्प्ले अच्छी ब्राइटनेस के साथ काफी सही आता है। डिवाइस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस, एक फ्लिकर सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसे भी पढ़े :-मार्केट में 50MP और 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोरदार प्रोसेसर लेकर Launch हुआ Motorola Edge 60 Fusion फ़ोन
इस फोन में 128 जीबी की रोम आती है और 6 जीबी तथा 8 जीबी की रैम मिलती है।
50MP कैमरा सेंसर, 44W फ़ास्ट चार्जर सुपर सोनिक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एलिगेंट लुक के साथ Launch हुआ Vivo Y200e स्मार्टफोन
Vivo Y200e फ़ोन प्रोसेसर, बैटरी डिटेल्स
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है और यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। 44W वायर्ड चार्जिंग से जल्दी चार्ज हो जाती है।
Vivo Y200e फ़ोन कीमत डिटेल्स
इसका 6 जीबी वाला वेरिएंट ₹24,000 में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है, 8+128जीबी वेरिएंट ₹26,000 में उपलब्ध है।
यह भी जाने :-मार्केट में सुपर सोनी कैमरा सेंसर के साथ जोरदार प्रोसेसर लेकर मार्केट में Launch हुआ Vivo V50 Pro Max Smartphone
इस फोन पर आपको अभी फ्लिपकार्ट 16 प्रतिशत और 23 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इस फोन को अब ₹20,000 में और ₹20,000 में खरीद सकते हैं।
इस फोन पर दिए जाने वाले बैंक ऑफर से खरीदने पर 1 हजार रुपए का कैशबैक डिस्काउंट पा सकते हैं।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







