छपरा

सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ट्रैक्टर और एक ट्रक जब्त

पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Chhapra। सारण में अवैध बालू खन (illegal sand mining ) और तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सारण पुलिस ने 15 ट्रैक्टर, एक ट्रक को जब्त किया है। वहीं 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू के परिवहन, भंडारण एवं कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध सघन विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के क्रम में 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कुल 15 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रक को पकड़ा गया।

अलग थानों द्वारा हुई कार्रवाई

  •  गरखा थाना द्वारा-05 ट्रैक्टर।
  •  मुफस्सिल थाना द्वारा-05 ट्रैक्टर ।
  • नगर थाना द्वारा-03 ट्रैक्टर।
  •  नगरा थाना द्वारा-02 ट्रैक्टर ।
  • मांझी थाना द्वारा-01 ट्रक।

जांच के क्रम में 01 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर मुफस्सिल थाना एवं 03 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर नगर थाना क्षेत्र में अवैध पाया गया, जिसके विरुद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस दौरान नगर थाना द्वारा 03 अभियुक्त को अवैध बालू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

शेष पकड़ी गई गाड़ियों की जांच की जा रही है। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सारण पुलिस अवैध खनन एवं बालू तस्करी के विरुद्ध सख्त एवं सतत कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close