Railway Updateछपरा

स्मार्ट कार्ड से रेल टिकट बुकिंग पर 3% बोनस, वाराणसी मंडल के 37 स्टेशनों पर लगीं 78 ATVM मशीनें

अब ऑटोमेटिक मशीन से मिनटों में मिलेगा यात्रा टिकट

छपरा। यात्री सुविधाओं को और आधुनिक व सुगम बनाने की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल लगातार कदम उठा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल प्रशासन ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) की सुविधा को विस्तार दिया है। अब यात्री बिना कतार में लगे आसानी से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण स्वयं कर सकते हैं।

मंडल के तहत आने वाले 37 स्टेशनों पर कुल 78 एटीवीएम मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री टिकट प्राप्त कर रहे हैं। इस व्यवस्था से यात्रियों को टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों से मुक्ति मिल गई है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, एटीवीएम मशीनें 24 घंटे चालू रहती हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी समय यात्रा टिकट प्राप्त करने में आसानी होती है। इन मशीनों से टिकट लेने की प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल है। यात्री अपनी पसंद के गंतव्य स्टेशन तक का टिकट कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड आधारित भुगतान प्रणाली भी शुरू की है। यात्री टिकट बुकिंग कार्यालय से स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कार्ड से भुगतान करने पर रेलवे यात्रियों को 150 किलोमीटर तक की दूरी के किराये पर 3 प्रतिशत का बोनस भी प्रदान कर रहा है।

वाराणसी मंडल प्रशासन का कहना है कि एटीवीएम मशीनों के माध्यम से यात्रियों को आधुनिक, सुविधाजनक और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है। इससे जहां टिकट बुकिंग में लगने वाला समय घटा है, वहीं स्टेशन पर भीड़ और अव्यवस्था में कमी आई है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एटीवीएम मशीनों का अधिकाधिक उपयोग करें और स्मार्ट कार्ड बनवाकर कैशलेस टिकटिंग प्रणाली का लाभ उठाएं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close