200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन
200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन

200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन Galaxy S25 Ultra 5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra भी Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ शिप होगा, जिसमें यूजर्स को सात साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का दावा किया गया है। फोन 6.9-इंच (1,400×3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits तक के पीक ब्राइटनेस लेवल शामिल है। इस मॉडल में भी Galaxy S25 और Galaxy S25+ के समान Galaxy चिप के साथ कस्टम Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 3.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन प्रोटेक्शन डिटेल्स
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिला आर्मर 2 मिलेगा. यह ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाएगी. साथ ही Galaxy S25 सीरीज पर डिस्प्ले को साफ बनाने के लिए इसमें AI पावर्ड प्रोस्केलर फीचर दिया गया है. यह नॉइस को कम करता है और वीडियो प्लेबैक को बेहतर बनाता है. पूरी सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले डिस्प्ले मिलेंगे.
Also read :-मार्केट में सुपर टेक्नोलॉजी से लेस कार बन कर Launch हुई Kia Syros कार, देखे कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन फीचर्स
सैमसंग ने कहा है कि उसने सर्किल टू सर्च फीचर को बेहतर किया है. अब यह फोन नंबर और URL एड्रेस आदि की पहचान कर सकता है. यह म्यूजिक को भी पहचान सकता है और अगर आपने किसी वीडियो को सर्किल किया है तो यह उस गाने को भी ढूंढ सकता है.