महाकुंभ मेला: छपरा से दो सहित 17 मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा।  महाकुम्भ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने 20 फरवरी, 2025 से कुल 25 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाने की घोषणा की है। ये विशेष ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चलेंगी ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को कुंभ मेले तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

  1. 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी – 08:00 बजे
  2. 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी – 12:30 बजे
  3. 06004 बनारस-कन्याकुमारी मेला विशेष गाड़ी – 18:05 बजे
  4. 09414 बनारस-राजकोट मेला विशेष गाड़ी – 19:30 बजे
  5. 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी – 20:30 बजे

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

  1. 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी – 10:05 बजे
  2. 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी – 18:30 बजे

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

  1. 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी – 07:45 बजे
  2. 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी – 11:15 बजे
  3. 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी – 12:00 बजे
  4. 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी – 12:45 बजे
  5. 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी – 15:15 बजे

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

  1. 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी – 07:00 बजे
  2. 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी – 16:30 बजे

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

  1. 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी – 19:30 बजे
  2. 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी – 21:30 बजे
  3. 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी – 23:45 बजे

इसके अतिरिक्त, 19 फरवरी, 2025 तक 16 मेला विशेष गाड़ियाँ, 24 नियमित ट्रेनें, 04 रिंग रेल और 06 लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन से कुल 50 ट्रेनें चलाई गईं हैं। इन ट्रेन सेवाओं से यात्रियों को कुंभ मेला क्षेत्र में आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी।

जानकारी के लिए संपर्क करें:
यात्री रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।