छपरा

Snake Bit: सारण में जहरीला सांप ने 3 लोगों को डंसा, महिला की मौत

मशरक में सांप काटने से हाहाकार, गांव में छाया मातम

छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत स्थित बहरौली गांव में शुक्रवार की देर रात सांप के डंसने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा है।

मृतक महिला की पहचान बहरौली गांव निवासी छठू लाल राय की पत्नी सुकृति देवी (48 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुकृति देवी को सांप ने घर में ही डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सारण DM की इनोवेटिव सोच से तैयार हुआ G2G डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, ई-सत्यापन से खत्म होगा कागज़ी झंझट

घटना में दो और लोग स्व. चनदेव राय के पुत्र मुखदेव राय (62 वर्ष) और मोख्तार राय की पुत्री मीना कुमारी (18 वर्ष) भी सांप के डंसने से पीड़ित हैं। दोनों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में जारी है।

सुकृति देवी अपने पीछे दो पुत्र अंकुश कुमार और अंकुर कुमार तथा एक पुत्री आशु कुमारी छोड़ गई हैं। महिला की असमय मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ युवाओं को रोजगार, उद्योग के लिए मुफ्त में जमीन देगी सरकार

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सांपों का खतरा काफी बढ़ जाता है। अक्सर गांवों में लोग इनके शिकार हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में एंटी स्नेक वेनम दवाओं और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि समय पर इलाज मिलने से लोगों की जान बचाई जा सके।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close