Flood Preparedness: सारण में 12 संवेदनशील स्थलों पर कटाव रोधी कार्य पूरा, सुरक्षा का पक्का इंतजाम
जल संसाधन विभाग ने तटबंधों की सुरक्षा के लिए उठाए ठोस कदम

छपरा। संभावित बाढ़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग राज्य के तटवर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा कार्यों को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में सारण जिले के 12 प्रमुख स्थलों पर कटाव रोधी और तटबंध सुरक्षा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए हैं। इन कार्यों का उद्देश्य बाढ़ के समय लोगों की जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करना और ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित बनाए रखना है।
सारण में अब जीविका दीदी करेंगी सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई, 82 महिलाओं को मिला रोजगार |
सोंधी और माही नदी के किनारे हुए सुदृढ़ीकरण कार्य
रिविलगंज प्रखंड स्थित सोंधी नदी पर इनई क्रॉस रेगुलेटर के पास कटाव रोधी कार्य संपन्न कराए गए हैं। इसी तरह, माही नदी के दोनों तटबंधों पर सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक एवं उच्चीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे तटबंध अब अधिक मजबूत और जलदाब झेलने में सक्षम हो गए हैं।
पानापुर, मकेर और दरियापुर में तटबंधों की सुरक्षा
पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर (नरहा टोला) गांव के समीप स्थित सारण तटबंध के एक हिस्से में भी कटाव रोधी कार्य कराए गए हैं। वहीं, मकेर प्रखंड अंतर्गत हैजलपुर, बैकुण्ठपुर और लगुनिया गांवों के पास गंडक नदी के दाहिने तट पर लगभग 1500 मीटर लंबाई में तटबंध की मजबूती के लिए विशेष कार्य किए गए हैं।
दरियापुर प्रखंड के टरवा मगरपाल गांव में गंडक नदी के दाहिने तट पर मगरपाल छरकी के पास भी जलप्रवाह के दबाव को रोकने के लिए कटाव रोधी कार्य तत्परता से पूरा किया गया है।
Train News: मऊ-बड़ोदरा के बीच 21 कोचों वाली सुपरफास्ट ट्रेन फिर दौड़ेगी, रेलवे ने किया अवधि विस्तार |
व्यापक स्तर पर बाढ़ सुरक्षा कार्य
इन कार्यों के अलावा जिले के अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी जल संसाधन विभाग ने बाढ़ सुरक्षा को लेकर सजगता और तत्परता के साथ कार्य किया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि तटबंधों में कहीं से भी जल रिसाव या टूट-फूट की संभावना न रहे।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सहयोग से इन कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया गया। विभाग द्वारा समय-समय पर स्थल निरीक्षण और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया अपनाई गई है ताकि सभी कार्य मानकों के अनुरूप पूरे हों।
छपरा सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए बायोप्सी जांच की सुविधा, अब बाहर जाने की जरूरत नहीं |
जनता को मिलेगा लाभ, सुरक्षित होगा जीवन और फसल
हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले इन क्षेत्रों में इस बार सरकार की तत्परता से लाखों की आबादी को राहत मिलने की उम्मीद है। तटबंधों की मजबूती से न केवल गांवों की सुरक्षा होगी बल्कि खेतों, फसलों और सड़क मार्गों को भी क्षति से बचाया जा सकेगा।
Railway का ‘RailOne’ मोबाइल ऐप लॉन्च, एक ही प्लेटफॉर्म पर अब मिलेंगी सभी सेवाएं |
सारण जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा की गई ये तैयारियाँ संभावित बाढ़ से निपटने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। तटबंधों की सुरक्षा के लिए समय रहते उठाए गए इन कदमों से स्थानीय जनता में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बना है। विभाग द्वारा आगे भी निगरानी और मरम्मत कार्य निरंतर जारी रखने की योजना है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







