सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम,डीएम एसपी ने लिया जायजा
छपरा ।नगर पंचायत रिविलगंज में शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निकाय वार्ड पार्षद,उप मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद का मतदान संपन्न हुआ।इस दौरान वार्ड नंबर 17 के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ पर और गोदना ब्रह्मटोली वार्ड 14 हमीदिया मदरसा में बनाए बूथ पर समर्थकों के बीच नोलझोक हुआ।लेकिन मौके पर उपस्थित सुरक्षा बलो ने नियंत्रण कर लिया।
इस दौरान डीएम एसपी ने कई मतदान केंद्रो जायजा लिया और मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को कई निर्देश दिए।वही एएसडीएम सह आरओ अर्शी साहिन ने सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे और विधि व्यवस्था बनाए रखने किए पदाधिकारीयों को निर्देश देते रहे।इस दौरान 43 मतदान केंद्रों और 8 चलंत मतदान केंद्रों पर 55% मतदान हुआ।थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया की रिविलगंज में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन हो गया।दो तीन केंद्रो पद हल्का फुल्का नोक हुआ, जिसे नियंत्रण कर लिया गया।
Publisher & Editor-in-Chief