छपरा। श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा 23 सितंबर 2023 को 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, रेडिएंट आईटीआई के बगल में ) एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है l
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में सेल्स ट्रेनिं पद के लिए उत्कर्ष इंटरप्राइजेज एवं डिलीवरी बाय पद के लिए Delhivari pvt.ltd Delhi की नियोक्ता कंपनी भाग लेगी l सेल्स ट्रेनी पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास एवं डिलीवरी बॉय के लिए योग्यता आठवीं पास रखा गया है l वेतन ₹10000 एवं 3.26 किलोमीटर एवं पीएफ ईएसआई कंपनी की तरफ से दिया जाएगा l उम्र सीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष l इनका कार्यस्थल आवश्यकतानुसार छपरा जिला के विभिन्न प्रखंड में होगा l इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे l नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो l
नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है l कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है l अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है l
Publisher & Editor-in-Chief