छपरा। मशरक थाना पुलिस गस्ती दल थाना क्षेत्र के एन0एच0 73 पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए पाया गया। गस्ती दल द्वारा सत्यापन हेतु जब उक्त बाइक के पास पहुॅचा गया, तो बाइक सवार तीनों युवकों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया।
पूछ-ताछ एवं जॉच के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान मो0 जाहिद राजा पिता सलाउद्दीन, रविश कुमार पाल, पिता रामाशंकर भगत, सुधांसु कुमार, पिता विरेन्द्र राय सभी गांव केरवा थाना इसुआपुर के रूप में की गई तथा जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई की उक्त बाइक चोरी की है, जिसे ये लोग बेचने जा रहे थे।
तत्पश्चात मशरक पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक को जप्त कर पकड़ाये हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में मशरक थाना पुलिस ने कांड सं0-535 / 22 दर्ज कर तीनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया।
Publisher & Editor-in-Chief