Realme C11 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 4,999 रुपये
टेक्नोलॉजी डेस्क: रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च कर दिया है। Realme C11 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा यह फोन दो कलर वेरियंट में मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Realme C11 की कीमत Realme C11 के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन एक ही वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी।
Realme C11 की स्पेसिफिकेशन फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Realme C11 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
Realme C11 का कैमरा Realme C11 में डुअल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Realme C11 की बैटरी और स्टोरेज फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। Realme C11 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो रिवर्च चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिसका मतलब है आप इससे दूसरा फोन भी चार्ज कर सकेंगे।