Saran News: ड्यूटी छोड़ गपशप कर रहे 4 सिपाहियों का SSP ने वेतन रोका
औचक जांच में फंसे चार सिपाही

छपरा। जिले में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनका वेतन धारित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई उन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध की गई है जो ड्यूटी के दौरान अपने स्थान पर मौजूद नहीं थे और वर्दी पर निर्धारित नेम प्लेट भी नहीं लगाई थी।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी तनिष्क ज्वेलर्स, छपरा के समीप तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के ड्यूटी स्थल पर अचानक पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि चार पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर कुर्सी पर बैठे आपस में बातें कर रहे थे। तत्परता की कमी और वर्दी अनुशासन का उल्लंघन देखते हुए तत्काल सभी चारों का वेतन धारित कर दिया गया तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वेतन धारित किए गए पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है:
- सिपाही नं. 1201 — सचिन कुमार
- सिपाही नं. 1232 — मुकेश कुमार
- सिपाही नं. 1400 — अतिदीप कुमार
- सिपाही नं. 1319 — जयबिंद कुमार
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी कि जनता की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस जिम्मेदारी के निर्वहन में किसी प्रकार की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सुरक्षा से जुड़ी जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल और मजबूत हो सके।



