सारण में आपसी विवाद के कारण गला दबाकर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कामता गांव में आपसी विवाद के कारण एक महिला की पीट-पीटकर तथा गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मृत महिला मुनेश्वर राय की पत्नी मालती देवी (57 वर्ष) बताई गई है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण हुई मारपीट की घटना में महिला की मार पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया और इसकी जांच कर रही है महिला के गले पर जख्म के निशान पाए गए हैं तथा मारपीट करने के निशान भी उसके शरीर पर मिले हैं।
पुलिस को आशंका है कि मारपीट के दौरान गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
इस घटना के कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।