छपरा के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों के बदले रूट दो का परिचालन निरस्त
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली 2 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है तथा दो ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– दरभंगा से 28 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 30 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– अमृतसर से 28 जनवरी को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
– जयनगर से 28 जनवरी को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।