छपरा में हत्या- लूट डकैती के मामले में वांटेड 51 अपराधियों समेत 111 गिरफ्तार
– 314200 रूपये बरामद
– तीन मोबाइल, दो कट्टा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, 455 लीटर शराब बरामद
– तीन मोटरसाइकिल व तीन चार पहिया वाहन जब्त
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, चोरी तथा रंगदारी के मामले में लंबे समय से फरार 51 अपराधियों समेत 111 अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल तथा तीन चार पहिया वाहन जब्त की है। दो कट्टा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, 314200 रुपए भी अपराधियों के पास से बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब से जुड़े मामले में साठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें राजधानी पटना में सक्रिय शराब कारोबारियों के एक गिरोह भी शामिल है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हत्या, लूट, डकैती, चोरी, रंगदारी तथा दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। जिसका कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक तथा एसडीपीओ इस अभियान में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विभिन्न थानों में लंबित कांडों मे वांटेड तथा फरार वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।