छपरा : मास्टर ट्रेनरों ने इवीएम – वीवीपैट का लिया प्रशिक्षण
– माॅक पोल – रियल पोल के समय बरती जाने वाली सावधानी के सीखे गुर
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर के लिए विशेष तौर पर इवीएम-वीवीपैट के हैण्ड्स आन ट्रेनिंग का आयोजन सदर प्रखंड छपरा के पास स्थित वेयर हाउस में किया गया ।
ट्रैनिंग के दूसरे दिन महिला मास्टर ट्रेनरों ने मशीनों की बारीकियों को समझा तथा ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की, कई विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व उप निर्वाची पदाधिकारियों ने भी मशीनों यथा कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवीपैट को कनेक्ट कर वोटिंग करना सीखा तथा उसके संबंध अन्य जानकारी भी प्राप्त की। भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के योग्य अभियंताओं ने सभी प्रशिक्षुओं को मशीनों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी। अभियंताओं ने मशीनों को चलाना, उसे वोटिंग के लिए तैयार करना, मतदान केन्द्रों पर होने वोले माॅक तथा वास्तविक पोल के समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।
चुनाव के दौरान मशीनों में होेने वाली कठिनाईयों तथा उनके निराकरण के बारे में भी बताया गया। मास्टर ट्रेनर के रुप में पहली बार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं में ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी। प्रशिक्षण के दौरान पूछे गये प्रश्नों का जबाब बड़ी सरलता से अभियंताओं ने दी ।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा कर जायजा लिया तथा आवश्यक निदेष दिया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अनुमडल पदाधिकारी मढ़ौरा विनोद कुमार, डीसीएलआर सदर पुष्पेष कुमार, सब रजिस्ट्रार मढ़ौरा, कई प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त किए।
इस अवसर पर ईवीएम वीवीपैट कोषांग प्रभारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार, नदीम अहमद, चन्द्रषेखर कुमार, सुनील कुमार, सूरज कुमार नागमणि, सुशील कुमार एवं राधेष्याम सिंह उपस्थित थे।