शराब कारोबारियों ने महिला के घर में घुसकर 3-3 लाख के दो चेक पर कराया जबरन हस्ताक्षर
छपरा : नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा कोराङ मोहल्ले में सैयद सलाउद्दीन की पत्नी तबस्सुम सुल्ताना के घर में घुसकर शराब माफियाओं के द्वारा तीन तीन लाख रुपए के दो चेक पर उसके पति से जबरन हस्ताक्षर कराए जाने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी । महिला ने आरोप लगाया है कि तेलपा रावल टोला मोहल्ले के पंकज सिंह तथा उनके छोटे भाई रणधीर सिंह, चाचा पिन्टु सिंह, राजेश सिंह के अलावा 15- 20 की संख्या में अज्ञात लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और उसके पति के साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखाकर दहशत पैदा कर दिया । फिर बाद में उसके पति से हथियार का भय दिखाकर तीन तीन लाख के दो चेक पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया। महिला ने आरोप लगाया है कि शराब माफियाओं ने कहा कि उसके पति सलाउद्दीन के कारण 30 लाख रुपए का शराब पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया, जिससे उन्हें 30 लाख का नुकसान हुआ है और इसकी राशि की वसूली उसी से की जायेगी। इसका विरोध करने पर मारपीट भी की गयी तथा हत्या करने की धमकी दी गयी। पहले वह दस दस लाख रुपये भर कर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाल रहे थे। फिर बाद में तीन तीन लाख भरकर हस्ताक्षर कराया। महिला ने आशंका जताई है कि चेक पर जबरन कराए गए हस्ताक्षर का उन लोगों के द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है। इस घटना के पहले 16 मार्च 2019 को भी उसके घर पर इन लोगों ने हमला किया था और गोलीबारी की थी, जिस से संबंधित प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज है। महिला ने कहा है कि इस घटना के कारण उसका पूरा परिवार भय व दहशत के माहौल में जी रहा है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार सलाउद्दीन पहले शराब लदे वाहनों को पार कराने के लिए लाइनर का काम करता था और पिछले साल रावल टोला से शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा गया था । उस समय सलाउद्दीन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह विवाद उसी प्रकरण से जुड़ा हुआ है।