छपरा में किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
छपरा : नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला ब्राम्हण हाई स्कूल के नजदीक एक घर में एक किशोर ने फांसी लगाकर रविवार को अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है, हालांकि पहले कुछ लोगों के द्वारा मामले की लीपा -पोती करने का प्रयास किया गया, परंतु आस-पास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मामले को नहीं दबाया जा सका। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक सुनील गुप्ता के 16 वर्षीय पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ अंशु बताया जाता है। उसके कमरे में पंखे से झूलते हुए शव को बरामद किया गया। रविवार की सुबह काफी देर तक जब अंशु अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो, परिजनों ने काफी प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर उसे तोड़कर लोगों ने अंदर देखा तो, उनके होश उड़ गये।
आत्महत्या की इस घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। हालांकि स्पष्ट रूप से कोई कुछ भी कहने में असमर्थ है। अभी फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में परिजन भी कुछ भी बताने में असमर्थ है। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है । इस घटना के बाद मुहल्ले के लोगों की सुनील कुमार गुप्ता के घर भीड़ जमा हो गयी।