गड़खा में घर में घुस सो रहे घर वालों के रूम बाहर से बन्द कर शादी के लिए रखें आभूषण,नगदी और मोबाइल चोरी
•लॉक डाउन से शादी की तिथि आगे बढ़ाई गई थी
•कपड़ा पेटी अन्य समान खेत में फेंकी
@संजीवनी रिपोर्टर
गड़खा।गड़खा छपरा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आभूषण नगदी ,मोबाइल समेत 3 लाख से ज्यादा मूल्य के कीमत के सामान व मोबाईल फोन चोरी कर फरार हो गए।भागने के क्रम में घर के पीछे ही बक्सा पेटी ,कागजात कपड़ा फेंक कर भाग गए। घटना को अंजाम उस वक्त दी गई। जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे बाहर से चोरों ने बाहर से रूम का दरवाजा बन्द कर दिया था।गृह स्वामी अशोक कुमार साह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहाकि घर में पूजा व शादी थी।पुत्री की शादी 20 अप्रैल को थी लेकिन लॉकडाउन के कारण तिथि आगे बढ़ा कर दिसम्बर 2020 कर दी गई थी।10 हजार रुपये नगदी,कपड़ा,आभूषण,मोबाईल भी चोरी हैं।सोने के 2 मांग टिका,2 भुमका,1 मंगलसूत्र,2 नथिया,2 अंगूठी,2 बेसरी व चांदी के 2 सेट पायल,4 बिंदिया,1 मेहंदी छाला,1 बाजू,10 चांदी के सिक्के, समेत 10 सेट साड़ी,स्क्रीन टच मोबाइल भी चोरी कर ली गई। चोरी की जानकारी सुबह 4 बजे हुई।जगने पर रूम का दरवाजा बाहर से बन्द थी।माँ को आवाज देने पर रूम खोली, सभी रूम बाहर से बन्द थी।घर के पीछे पेटी,अटैची बैग व सभी समान बिखरे पड़े थे
सूचना मिलने के बाद गड़खा पुलिस एवं जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे।