प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के आवेदनों में सुधार शुरू
– सारण के 3000 से अधिक किसानों को आवेदन में त्रुटियों के कारण नहीं मिल रही है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले में करीब 3000 से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसमें सुधार करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपए की राशि का भुगतान सरकार के द्वारा की जाती है। बिहार में सबसे अधिक सारण जिले के किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन 3000 ऐसे ही किसान हैं, जिनके आवेदन में त्रुटियों के कारण इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
पहले त्रुटियों को सुधार करने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिसे दूर करते हुए सरकार ने जिला स्तर पर इसके निराकरण की सुविधा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित किसान अपने आवेदनों में त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।
सुधार का कार्य जिला स्तर पर शुरू कर दिया गया है, जिनके खाते में राशि नहीं जा रही है, वह किसान अपने नजदीक के सीएसपी से ऑनलाइन सुधार का आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति के साथ जिला कृषि पदाधिकारी के यहां आवेदन जमा करा सकते हैं। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी डा के के वर्मा ने दी।