छपरा में एटीएम से 27 हजार रुपये की अवैध निकासी, प्राथमिकी दर्ज
@संजीवनी रिपोर्टर
तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर स्थित इंडिया नम्बर-वन के एटीएम से एक व्यक्ति द्वारा अपने खाते से एटीएम कार्ड से रुपये निकासी के बाद उसके खाते से बिना उसके जानकारी के अवैध तरीके से 27 हजार सात रुपये का अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पानापुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी काशीनाथ कुशवाहा के पुत्र रौशन कुशवाहा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गत नौ जनवरी को अपने पिताजी के खाते से रुपये निकासी के लिए उनका एटीएम कार्ड लेकर तरैया आया।
तरैया बाजार स्थित इंडिया नम्बर-वन के एटीएम से एक बार चार हजार तथा दूसरे बार एक हजार रुपये कुल पांच हजार रुपये का निकासी किया और घर चला गया। उसके बाद बिना मेरे जानकारी के मेरे एटीएम से 27 हजार सात रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर लिया गया है।
जिसकी जानकारी मझे नहीं है। बाद में मोबाइल पर मैसेज आया तो रुपये निकासी की जानकारी हुई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।