टाउन थाना से बालू माफिया को भगाने के मामलें में मुखिया समेत तीन को जमानत, थानेदार पर गिरी गाज
छपरा डेस्क।नगर थाना में गिरफ्तार बालू के अवैध व्यापार के माफिया भानु सिंह को भगाने के मामले में आरोपी मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष पारस राय तथा बालू माफिया भानु सिंह सहित आरोपी 7 ट्रक चालकों को मंगलवार को न्यायालय ने जमानत दे दिया । सभी लोगों को दस- दस हजार के बाॅण्ड सी जे एम किशोरी लाल ने भरने का आदेश दिया । मालूम हो कि शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन ने खुद 7 ट्रक सहित ट्रकों को पास कराते बालू माफिया भानु को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसपी हरकिशोर राय नें थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया था। एसपी शनिवार को नगर थाना पहुंच कर इस काण्ड की गहनता से जांच कर कार्यवाई करने की अनुशंसा कर दी। इस हाई प्रोफाइल मामले में ही मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था। इस केस के अधिवक्ता धनंजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपी को न्यायालय में आत्मा समर्पण के बाद जमानत पर मुक्त किया गया है।