सिवान सदर अस्पताल के सामने अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
– भय व दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
@संजीवनी रिपोर्टर
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के सिवान सदर अस्पताल के ठीक सामने सद्भावना मेडिकल स्टोर पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां फायरिंग कर बुधवार की रात को भय व दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया। बाइक पर सवार अपराधियों ने सदर अस्पताल के ठीक सामने खड़ा होकर गोलियां चलाना शुरू कर दिया हालांकि इस घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गए। वही गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होना शुरू कर दिया, जिसके बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।
इस घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। घटना के बाद सूचना पाते ही घटना स्थल पुलिस पहुंच मामले की जांच करने में जुट गई है। गौरतलब हो कि सद्भावना मेडिकल स्टोर पूर्व मंत्री व राजद विधायक अवधबिहार चौधरी के रिस्तेदार का हैं ।
वही सूचना मिलते ही मौके पर राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने घटना स्थल पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी लिया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिवान में अपराध चरम सीमा पर हैं। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस इस पर खनापूर्ती करने में जुटी हुई हैं ।