छपरा जंक्शन समेत विभिन्न स्टेशनों के 38 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को दी गयी विदाई
छपरा । मंडल रेल प्रबन्धक वी.के.पंजियार के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 31 जुलाई,2019 को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 38 कर्मचारियों को उनकी समापक धनराशि कुल बारह करोड़ सैतीस लाख उन्यासी हजार एक सौ सेतालिस रूपये (रु 12,37,79,047 ) का भुगतान किया गया । इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल एवं मंडल वित्त प्रबंधक के एन चौबे ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को माला पहनकर सम्मानित किया। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए मंडल वित्त प्रबंधक के एन चौबे ने कहा कि सेवाकाल के उपरांत कर्मचारियों को मिलने वाला यह धन उनके जीवन भर के परिश्रम की कमाई है । इसलिए बहुत सूझ -बुझ कर ही इसका व्यय करें। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहें, रूचि अनुसार सामजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये, ऐसी मेरी कामना है। वाराणसी मंडल में विगत वर्षो से, सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने कर्मचारियों को उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कर्मचारियों को पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें तथा किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को न दें । यह आपके जीवन की पूंजी है, बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व मेही लाल (उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक) वाराणसी सिटी,नरेंद्र कुमार शर्मा (मुख्य चल टिकट निरीक्षक) इलाहाबाद सिटी,अशोक कुमार सिंह (मुख्य चल टिकट निरीक्षक) गोरखपुर, महेंद्र नाथ सिंह (मुख्य वाणिज्य लिपिक) मऊ, रामहंस सिंह (जेई सिग्नल) चौरीचौरा,प्रेम चन्द्र (सीसेई-सिग देवरिया,गौरीशंकर प्रसाद (सीसेई-टेली) गोरखपुर, नागेन्द्र सिंह (हेल्पर-टेलीकाम) छपरा,सुरेन्द्र प्रसाद (ई एस एम) देवरिया, नजीर अहमद (प्रवर कुक ) वाराणसी,मुस्ताक अहमद (बोल्डर) वाराणसी,शिव कुमार (एमसीएम) वाराणसी,सल्हंती देवी (खलासी) वाराणसी,श्यामनारायण (तकनीशियन) बलिया,राजेन्द्र प्रसाद (लोकोपायलेट) छपरा, शिवबदन राम (लोकोपायलेट) वाराणसी, एम.एस.यादव (लोको पायलेट) मऊ, एस.एन.यादव (खलासी) वाराणसी ,गुलाम हुसैन (तकनीशियन) वाराणसी,वीरेंद्र कुमार सिंह (स्टेशन अधीक्षक) रसड़ा, तारिक महमूद (स्टेशन अधीक्षक) दुल्लहपुर , प्रह्लाद राम (कांटावाला) दुल्लहपुर, श्री राम (कांटावाला) पडरौना, इरफ़ानउल्लाह खां (गार्ड)गोरखपुर, राम नरेश (कांटावाला) तरयासुजान, लाल जी लाल (मुख्य कर्याधी) वाराणसी, राम प्यारे (एमसीएम) आजमगढ़, खड्ग बहादुर सिंह (तकनीशियन) वाराणसी, महातिम सिंह यादव (तकनीशियन) छपरा, महेंद्र प्रसाद मिश्रा (एमसीएम) बलिया, ओम प्रकाश (एमसीएम ) वाराणसी, प्रेम चन्द्र गुप्ता (टेक्नीशियन रेडियोग्राफर, मंडल चिकित्सालय) वाराणसी, मंजू लता (ओ टी सहायक, मंडल चिकित्सालय) वाराणसी, सूर्य प्रताप सिंह (वेल्डर)सीवान,विजय सिंह (मुकार्यधी) वाराणसी, रामचंदर (ट्रैकमैन) ढोंढाडीह, सुरेश यादव (चौकीदार)मऊ तथा काशीराम (सफाई वाला) वाराणसी आदि कर्मचारी शामिल हैं। इस अवसर पर मंडल वित्त प्रबंधक के एन चौबे , मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक समापक माधो प्रसाद समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।