दवा चुराते पकड़ी गयी महिला, सुरक्षाकर्मी से की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
CHHAPRA DESK: सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में दवा की चोरी करते एक महिला को पकड़ने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ महिला ने मारपीट की । इस घटना को लेकर अस्पताल में काफी देर तक हंगामा का माहौल बना रहा । बाद में सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया । यह घटना गुरूवार को दिन के करीब दस बजे की है । बताया जाता है कि सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में एक महिला दवा चुरा कर अपने बैग में रख रही थी । महिला को दवा चुराते हुए महिला को सुरक्षाकर्मी प्रेम कुमार ने पकड़ लिया । महिला ने पकड़े जाने के बाद सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने लगी । महिला के साथ एक युवक भी था । उसके द्वारा भी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गयी । यह देख कर सभी गार्ड जमा हो गये । इस घटना के कारण काफी देर तक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में हंगामा का माहौल बना रहा। बाद में दवा चुराने वाली महिला फरार हो गयी । इस मामले में सुरक्षा गार्ड प्रेम कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा शंभू नाथ सिंह को लिखित शिकायत की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि दवा चुराने वाली महिला ने उसे गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है । इस मामले में पूछने पर उपाधीक्षक डा शंभू नाथ सिंह ने बताया कि गार्ड के शिकायत की जांच की जा रही है । सुरक्षा गार्ड का कहना है कि दवा की चोरी करते हुए जिस महिला को पकड़ा गया था, वह पहले भी अस्पताल के कई चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुकी है । मुख्य रूप से वह मरीजों को अस्पताल से बहका कर प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने का काम करती है ।
क्या कहते हैं अधिकारी
सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर भगवान बाजार थाना की पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है और घटना के समय की सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है । पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर कार्रवाई करेगी ।
डा शंभू नाथ सिंह
उपाधीक्षक
सदर अस्पताल, छपरा