छपरा में बस से कुचलकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार पर खड़ी सतीश ट्रेवल्स नामक बस के अचानक चलने के कारण उसके चालक की मौत कुचल कर घटनास्थल पर ही शुक्रवार को हो गयी। बताया जाता है कि बस में आई तकनीकी खराबी के कारण छपरा सीवान पथ पर ताजपुर बाजार के समीप सतीश ट्रेवल्स बस को चालक ने खड़ा कर दिया था और उसे ठीक कर रहा था। इसी दौरान बस अचानक चल पड़ी, जिससे कुचलकर घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी। इस घटना की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना तब हुई जब गांव के अधिकांश लोग छठ घाट पर गए हुए थे। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया। जिसका इलाज मांझी पीएचसी में कराया गया। मृतक ताजपुर निवासी स्व. बदन सिंह का पुत्र राज कुमार सिंह बताया जाता है।