बिछावन पर सोते समय टेंट मजदूर को विषैले सर्प ने डंसा, पीएचसी में मौत
@संजीवनी रिपोर्टर
मशरक: थाना क्षेत्र के पंचखडा गांव में मंगलवार की अहले सुबह बिछावन पर सोये युवक को सांप ने डंस लिया,जिसे अचेतावस्था में इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के वार्ड-3 निवासी सजन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार मांझी के रूप में हुई।
मामले में परिजनों ने बताया कि बिछावन पर सोये समय ही विषैले सांप ने डंस लिया। जिसे इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर सूचना मिलते ही थाना पुलिस दारोगा सुरेश सिंह,ओ पी यादव ने शव कब्जे को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृतक अविवाहित हैं और मशरक मेला बाजार अवस्थित मां टेंट हाउस में मजदूर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। पीएचसी में परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।