चैनपुर में सर्पदंश से किशोरी की मौत
@संजीवनी रिपोर्टर
तरैया : थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में गतरात्रि सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतिका उक्त गांव निवासी शैलेन्द्र साह की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी बताई जाती है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि में मनीषा कुमारी खाना खाकर बिछावन पर सोने के लिए चली गई। रात्रि में सोए हुए अवस्था में जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। परिजनों को जानकारी हुई और वे लोग उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे तबतक उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन काफी सदमें में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव मौके पर पहुचे तथा पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। मृतिका के पिता शैलेन्द्र साह ने तरैया थाने में यूडी केस दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है। पुलिस प्राप्त आवेदन के आलोक में आगें की कार्रवाई में जुट गई है।